CG BREAKING: 6 दिन शराब दुकान बंद... 'पियक्कड़ों' के लिए जरूरी खबर... 6 दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… शुष्क दिवस घोषित......
Chhattisgarh, dry day declared, Liquor shop closed for 6 days कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, गांधी जयंती, गुरू घासीदास जयंती, गणतंत्र दिवस, होली के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ आबकारी नियम के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 9 अगस्त को मोहर्रम, 02 अक्टूबर को गांधी जयंती, 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और होली (जिस दिन रंग खेला जाए) के अवसर शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने उक्त तिथि को जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा सी.एस. -2 (घघ) एवं एफ.एल. - 1 (घघ), कम्पोजिटी मंदिरा दुकाने, एफ.एल. (क) व्यवसायिक क्लब बार एवं मद्य भंडारण भाण्डागार को पूर्णरूप से बंद रखने निर्देशित किया है।




Chhattisgarh, dry day declared, Liquor shop closed for 6 days
कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, गांधी जयंती, गुरू घासीदास जयंती, गणतंत्र दिवस, होली के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ आबकारी नियम के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 9 अगस्त को मोहर्रम, 02 अक्टूबर को गांधी जयंती, 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और होली (जिस दिन रंग खेला जाए) के अवसर शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने उक्त तिथि को जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा सी.एस. -2 (घघ) एवं एफ.एल. - 1 (घघ), कम्पोजिटी मंदिरा दुकाने, एफ.एल. (क) व्यवसायिक क्लब बार एवं मद्य भंडारण भाण्डागार को पूर्णरूप से बंद रखने निर्देशित किया है।
मोहर्रम एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा की मदिरा दुकानें रहेंगी बंद, नौ और 15 अगस्त शुष्क दिवस घोषित
मोहर्रम और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर संजीव झा ने नौ अगस्त मोहर्रम और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। दोनो तिथियों में जिले में संचालित सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानों, बार, मद्य भण्डारण- भण्डागार में मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर झा ने मदिरा बंदी दिवसों के पूर्व दिवस को निर्धारित समय पश्चात मदिरा दुकानों को सीलबंद करने तथा बंदी दिवस को अवैध शराब बिक्री न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
बेमेतरा में 09 एवं 15 अगस्त को मदिरा दुकान रहेंगी बन्द
बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी कर 09 अगस्त मोहर्रम एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं एफ.एल.3(क), व एफ.एल.7 सैनिक कैन्टीन को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल3(क) शॉपिंग माल स्काई बार व एफ.एल.7 सैनिक कैंटिन को पूर्णतः बंद रखने तथा अवैद्य शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया गया है।