CG- पत्नी का 'हत्यारा' पति गिरफ्तार: खाना देने में देर हुई तो पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.... फिर जो हुआ.... भाई ने की शिकायत.... हत्यारे पति को भेजा गया जेल.....
Chhattisgarh crime news wife murder husband arrested late in giving food




Chhattisgarh Crime News, Wife Murder, Husband Arrested
कोंडागांव। पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समय पर खाना नही देने के बात पर आरोपी ने पत्नी की हत्या की थी। आरोपी हीरामन मरकाम को जेल भेजा गया। सूजन सिंह मण्डावी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बड़ी बहन धनबती मरकाम की शादी आरोपी हीरामन मरकाम के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी।
आरोपी हीरामन मरकाम द्वारा मुझे समय पर खाना नही देती हो कहकर आपसी घरेलू विवाद मे अपनी पत्नी धनबती मरकाम को लकड़ी के डण्डे से मारपीट कर हत्या किया। रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में मर्ग क्र0 14/22, धारा 174 जा0फौ0 एवं अपराध क्र0 21/2022, धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया हैं।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी कोंडागांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोण्डागांव निमीतेश सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर आरोपी हीरामन मरकाम पिता मानसुराम मरकाम, उम्र 35 वर्ष, निवासी ओण्डरी, थाना माकड़ी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी हिरामन को न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।