CG प्रिंसिपल गिरफ्तार : 11वीं के छात्र को प्रिंसिपल ने बल्ले और स्टंप टूटने तक पीटा…बेरहमी से पिटाई की वजह जान हो जाएँगे हैरान…पुलिस ने प्रिसिंपल को किया गिरफ्तार…..

CG principal arrested: 11th student was beaten up by the principal till the bat and stump broke छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 11वीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने वाले प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्टूडेंट रात में दोस्तों के साथ हॉस्टल में जन्मदिन मनाने के बाद अपने कमरे में पढ़ रहा था।

CG प्रिंसिपल गिरफ्तार : 11वीं के छात्र को प्रिंसिपल ने बल्ले और स्टंप टूटने तक पीटा…बेरहमी से पिटाई की वजह जान हो जाएँगे हैरान…पुलिस ने प्रिसिंपल को किया गिरफ्तार…..
CG प्रिंसिपल गिरफ्तार : 11वीं के छात्र को प्रिंसिपल ने बल्ले और स्टंप टूटने तक पीटा…बेरहमी से पिटाई की वजह जान हो जाएँगे हैरान…पुलिस ने प्रिसिंपल को किया गिरफ्तार…..

CG principal arrested: 11th student was beaten up by the principal till the bat and stump broke

नयाभारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 11वीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने वाले प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्टूडेंट रात में दोस्तों के साथ हॉस्टल में जन्मदिन मनाने के बाद अपने कमरे में पढ़ रहा था। तभी दरवाजा खटखटाने के नाम पर प्रिसिंपल ने उसे कमरे से निकालकर स्टंप से उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे इतना मारा कि स्टंप भी टूट गया। शनिवार को मामला सामने आने के बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

 

स्कूली छात्र के साथ मारपीट का ये पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है। कि मोपका में प्रयास एकेडमी संचालित है। यहां स्कूल के साथ ही हॉस्टल भी संचालतित होता है। पुलिस की माने तो पंडरिया का रहने वाला भूयांश जायसवाल 11वीं कक्षा में का छात्र है और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार की रात हॉस्टल में रहने वाले उसके दोस्त का जन्मदिन था। भूयांश दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद रात करीब 12 बजे कमरे में आकर पढ़ाई कर रहा था।

 

 


इसी दौरान किसी छात्र ने देर रात ही प्रिंसिपल के.पी. पांडेय के कमरे का दरवाजा खटखटा कर भाग गये। इस घटना से नाराज प्रिंसिपल बाहर निकले, तब वहां कोई नहीं था। इसके बाद उन्होंने भूयांश के कमरे में पहुंचकर बिना कुछ पूछताछ किये ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में छात्र के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। आज सुबह पीड़ित छात्र ने अपने घरवालों को इस घटना की जानकारी दी।

 


इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और भूयांश को लेकर सरकंडा थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। पुलिस ने मारपीट के इस मामले में प्रिंसिपल केपी पांडेय क खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। वही पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रिंसिपल ने मारपीट की बात से इंकार किया हैं। उन्होने दलील दी है कि रात को दरवाजा खटखटाकर स्टूडेंट भाग रहा था। इसी दौरान वह सीढ़ी से गिर गया। अब चोट लगने पर वह मारपीट करने का आरोप लगा रहा है।