CG - कांग्रेस नेता की हत्या : नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या, कांग्रेस महासचिव को दुकान से निकालकर धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप, इलाके में दहशत का माहौल.....
जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बीजापुर के उसूर में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व उप सरपंच तिरुपति भंडारी की हत्या कर दी। घटना शनिवार को लगभग चार बजे एक राशन दुकान पर हुई।




बीजापुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बीजापुर के उसूर में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व उप सरपंच तिरुपति भंडारी की हत्या कर दी। घटना शनिवार को लगभग चार बजे एक राशन दुकान पर हुई। तिरुपति भंडारी उसूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव थे और उन्हें पहले भी नक्सलियों से धमकियां मिल चुकी थीं।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। इस मामले की एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने भी पुष्टि कर दी है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सरपंच त्रिपति मंडारी की नक्सलियों ने आज तेजधार हथियार से हत्या की है।