मस्तूरी कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया के नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन भरने पहुंचे पूर्व विधायक पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया विधानसभा प्रभारी गिरधारी यादव,ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय व राजेंद्र धीवर और अपने हजारों समर्थकों के साथ एक अनोखे अंदाज में नामांकन फॉर्म दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बडी संख्या में समर्थको का जनसैलाब था। नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने कहा कि समर्थन में उमड़ा भारी जनसैलाब जनता का उनके प्रति प्रेम और स्नेह को दर्शाता है, इस बार चुनाव वह खुद नहीं लड रहे हैं बल्कि चुनाव क्षेत्र की जनता उनके नाम पर लड रही है।जिस कारण हजारों हजारों की संख्या में जनता खुद नामांकन भरने आई। जनता के स्नेह और प्रेम का कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने आभार जताया और कहा असत्य पर सत्य की जीत के लिए अब मस्तुरी क्षेत्र की जनता अब मैदान पर उतर चुकी है।जनता और कार्यकर्ताओ का उत्साह देखने को मिल रहा उससे मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि निश्चित ही जीत जनता की होगी। बता दें कि नामांकन दाखिल करने के समर्थन में उमडे भीड ने कांग्रेस के लिए बिलासपुर में नया इतिहास भी रच दिया है।इतनी भारी मात्रा में भीड देखकर भाजपा की नींदें उड गई अपने समर्थकों के साथ जगरनाथ मंगलम से अग्रसेन चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंचे इस दौरान शहर में दिलीप लहरिया के समर्थन में आए भारी भरकम भीड शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को पुलिस ग्राउंड में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया ।