गुरु गोविंद सिंह वार्ड में बाटी गई बीपीएल कार्ड धारियों को खाद्यान सामग्री



जगदलपुर -- गुरुगोविंद सिंह वार्ड में दिन रविवार को 100 पैकेट खाद्यान सामग्री का वितरण किया गया, जो बीपीएल कार्ड धारी है उन्हें नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,पूर्व पार्षद संग्राम सिंह राणा के द्वारा खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया,पार्षद संजय पांडे ने कहा सेवा ही संगठन है और ऐसे विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है नगर अध्यक्ष भाजपा सुरेश गुप्ता ने कहा कोरोना से वेक्सिनेशन के द्वारा ही जंग जीता जा सकता है।वैक्सीन लगाना ही राष्ट्र धर्म है।पूर्व पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा कि वार्ड में रहने वाले बीपीएल कार्ड धारियों को खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ हरी सब्जी का भी वितरण किया गया था।सोसल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करे। 144 धारा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाद्यान्न सामग्री बाटा गया, इस खाद्यान्न वितरण में मुख्य रूप से किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कश्यप,अमर झा,बंटू पांडेय,संतोष झा उपस्थित थे।