CG SCHOOL BREAKING: 10 जून से खुलेंगे स्कूल.... स्कूलों का कैलेंडर जारी.... 10 जून को शाला प्रवेश.... विद्यार्थियों का हर माह हेल्थ चेकअप.... इन दिवसों पर होंगे विविध आयोजन.....

राज्य में 10 जून से शुरू होंगे एकलव्य विद्यालय शैक्षिक वर्ष 2022-23 का कैलेण्डर अनुमोदित राष्ट्रीय एवं राज्य के महत्वपूर्ण दिवसों पर होंगे विविध आयोजन विद्यार्थियों का हर माह हेल्थ चेकअप schools start Chhattisgarh June 10 academic year 2022-23 Calendar approved Health checkup students every month schools will start in the Chhattisgarh from June 10, Calendar of academic year 2022-23 approved, Health checkup of students every month

CG SCHOOL BREAKING: 10 जून से खुलेंगे स्कूल.... स्कूलों का कैलेंडर जारी.... 10 जून को शाला प्रवेश.... विद्यार्थियों का हर माह हेल्थ चेकअप.... इन दिवसों पर होंगे विविध आयोजन.....
CG SCHOOL BREAKING: 10 जून से खुलेंगे स्कूल.... स्कूलों का कैलेंडर जारी.... 10 जून को शाला प्रवेश.... विद्यार्थियों का हर माह हेल्थ चेकअप.... इन दिवसों पर होंगे विविध आयोजन.....

schools will start in the Chhattisgarh from June 10, Calendar of academic year 2022-23 approved, Health checkup of students every month

 

रायपुर 3 जून 2022। प्रदेश में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का वार्षिक शैक्षिक कैलेण्डर वर्ष 2022-23 का अनुमोदन कर दिया गया है। जून माह की 10 तारीख को विद्यालय प्रारंभ होंगे और नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का विद्यालय में तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। निर्धारित वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में प्रत्येक संकाय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम को पढ़ाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा एवं मंथन कर निराकरण किया जाएगा। 

 

प्रत्येक माह के 5 तारीख या अवकाश होने पर अगले दिन मासिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक माह द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता के लाभ पर चर्चा एवं परिसर के कमरों की साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा त्रैमासिक परीक्षा माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर पर आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा प्रत्येक तीन माह में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 

 

विश्व योग दिवस पर 21 जून को विद्यालयों में योग के महत्व पर लेख, पोस्टर, निबंध तथा योग का प्रदर्शन किया जाएगा। बागवानी सप्ताह तथा वृक्षारोपण पखवाड़ा का आयोजन 15 जुलाई से 25 जुलाई तक होगा। इसके अंतर्गत जिन विद्यालयों में भूमि उपलब्ध है, वहां उद्यानिकी विभाग के सहयोग से गार्डन का विकास और वन विभाग के सहयोग से फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा। बागवानी, वृक्षारोपण के महत्व पर चर्चा होगी। अगस्त माह को वृक्षारोपण माह के रूप में मनाया जाएगा। 

 

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए भाषण, लेख, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। विद्यालयों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महान शहीदों का सम्मान तथा गायन, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक का आयोजन किया जाएगा। खेल दिवस पर 25 अगस्त से 27 अगस्त तक विद्यालयों में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा। 

 

शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को विद्यालय स्तर पर विश्व के महान शिक्षकों की गाथा सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ ही शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को शिक्षा एवं साक्षरता के महत्व पर चर्चा, संगोष्ठी एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को गीत-भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में विद्यालय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

 

गांधी जयंती 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की महानता पर भाषण, गीत, प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को बालिका शिक्षा के महत्व पर चर्चा, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर राज्य से संबंधित प्रमुख विधाओं का गीत, भाषण, नृत्य, नाटक का आयोजन, बाल दिवस 14 नवम्बर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर भाषण, गीत तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता, संविधान दिवस 26 नवम्बर को भारतीय संविधान के महत्व, प्रश्नमंच, भाषण प्रतियोगिता, 30 नवम्बर को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन देश के लोकतांत्रिक पद्धति को समझने के लिए किया जाएगा। 

 

शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान एवं बलिदान दिवस पर परिचर्चा एवं गीत-भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तथा मानव अधिकार पर चर्चा होगी। गुरू घासीदास जयंती 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास के विचार एवं दर्शन पर चर्चा एवं कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

 

स्कूल, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय खेल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 19 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। स्कूल, जिला, संभाग स्तर पर प्रतियोगिता पश्चात राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों का राजधानी में खेल प्रदर्शन होगा। दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जनवरी 2023 माह के प्रथम सप्ताह में कलेक्टर की अध्यक्षता में विद्यालय की समीक्षा बैठक, स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा महोत्सव) 21 जनवरी एवं 13 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित भाषण, लेखन एवं प्रश्नोंत्तरी का आयोजन, गणतंत्र दिवस का आयोजन सभी विद्यालयों में 26 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें गायन, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य-नाटक का आयोजन होगा। 

 

जनवरी माह के तृतीय शनिवार को गायन, लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बसंत पंचमी 5 फरवरी या वास्तविक तिथि को विद्यालयों में विद्या की देवी सरस्वती का पूजन एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फरवरी माह में प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन के पूर्व परीक्षा की सघन तैयारी पर ध्यान दिया जाएगा। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में मुख्य बोर्ड परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 दिसम्बर को महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। 

 

बोर्ड परीक्षा निर्धारित तिथि अनुसार आयोजित होगी। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में राज्य स्तर पर प्रगति की समीक्षा की जाएगी। एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन के बाद परीक्षा परिणाम और 21 अप्रैल से विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के बाद अंतिम प्रतियोगी परीक्षा तक सभी एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों का राज्य स्तर से प्रश्न पत्र तैयार कर मूल्यांकन पश्चात मेरिट में आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को रायपुर मुख्यालय में जेईई एवं नीट की तैयारी हेतु आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।