Arrears Good News: एरियर्स के लिए 264 करोड़ जारी, जानें कब होगा भुगतान, देखें आदेश.....
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान हेतु आबंटन की स्वीकृति के संबंध में आदेश जारी किया गया है। शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान हेतु राशि 264.00 करोड़ (दो सौ चौसठ करोड़ मात्र) की मांग किया गया है। शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स की भुगतान वेतन भत्ते मद से भुगतान करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा सहमति दिया गया है।




Arrears Good News, 264 crore released for arrears, order issued
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान हेतु आबंटन की स्वीकृति के संबंध में आदेश जारी किया गया है। शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स भुगतान हेतु राशि 264.00 करोड़ (दो सौ चौसठ करोड़ मात्र) की मांग किया गया है। शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के एरियर्स की भुगतान वेतन भत्ते मद से भुगतान करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा सहमति दिया गया है।
माँग अनुसार राशि 264.00 करोड़ (दो सौ चौसठ करोड मात्र ) का आबंटन निम्न बजटशीर्ष में पुनर्बटन किया गया है। शिक्षक (पंचायत) संवर्ग को एरियर्स भुगतान की प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर समस्त प्रकरण का निराकरण करने कहा गया है। कृपया वित्तीय निर्देशों का पालन करते हुए एरियर्स भुगतान संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।