17 वर्षी अपहृत बालिका कटक उड़िसा से सकुशल बरामद पढ़े पूरी खबर

17 वर्षी अपहृत बालिका कटक उड़िसा से सकुशल बरामद पढ़े पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को गुम एवं अपहृत बच्चों का पता तलाश हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक बालक/बालिकाओ को दस्तयाब हेतु निर्देशित किया गया है। प्रार्थिया थाना पटेवा जिला महासमुंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.01.2022 के शाम करीब 4ः00 बजे के आसपास उसकी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 16/2022 धारा 363 भादवि कायम कर पतासाजी विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान नाबालिक अपहृता उम्र 17 वर्ष 9 माह निवासी चैकबेड़ा को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दीगर राज्य उड़ीसा कटक में रखने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना पटेवा की टीम तत्काल कटक उड़ीसा रवाना हुये। जहाॅ आज दिनांक 11.03.2022 को तकनीकी मदद से मीरा ईट भट्ठा के पास ग्राम आमपाली थाना कटक सदर जिला कटक उड़ीसा में होने ज्ञात हुआ है। पुलिस टीम चिन्हाकित स्थान पर छापेमारी एवं घेराबंदी कर आरोपी भोजराम मेहर पिता चुड़ावन मेहर उम्र 19 साल साकिन अमेठी थाना छुरा जिला गरियाबंद को पकड़ा कर उनके कब्जे से नाबालिक अपहृता उम्र 17 वर्ष 9 माह निवासी चैकबड़ा थाना पटेवा जिला महासमुंद को सकुशल बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पटेवा में विधिवत कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री कुमारी चंद्राकर एवं टीम द्वारा की गई।