CG Promotion ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, इस जिले में इतने आरक्षक बने हेड कॉन्स्टेबल....

छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता हटते ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पदस्थ 23 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बनाये गए है। विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास करने वाले आरक्षकों की सूची पूर्व में जारी होने के बाद आचार संहिता के चलते रुका का प्रमोशन, आज एसपी योगेश पटेल ने फीता लगाकर इन आरक्षको को पदोन्नत किया है।

CG Promotion ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, इस जिले में इतने आरक्षक बने हेड कॉन्स्टेबल....
CG Promotion ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, इस जिले में इतने आरक्षक बने हेड कॉन्स्टेबल....

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता हटते ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पदस्थ 23 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बनाये गए है। विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास करने वाले आरक्षकों की सूची पूर्व में जारी होने के बाद आचार संहिता के चलते रुका का प्रमोशन, आज एसपी योगेश पटेल ने फीता लगाकर इन आरक्षको को पदोन्नत किया है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इस दौरान आरक्षको क़े परिवार जनों की भी मौजूदगी रही। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की छवि को बरकरार रखेंगे, आपका व्यवहार आम जनता औऱ स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए।

 विदित हो कि इस वर्ष जिले में प्रधान आरक्षकों के खाली पद हेतु योग्य आरक्षको का विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें से 23 आरक्षको की योग्यता सूची दिनाँक 08/06/2023 को पुलिस महानिरीक्षक  बिलासपुर रेंज द्वारा जारी की गई थी। आदेश के परिपालन में विभागीय प्रमोशन कोर्स उपरांत दिनांक 5/12/2023 को पदोन्नत आरक्षकों को प्रधान आरक्षक बनाया गया हैं।  जीपीएम जिले के 23 आरक्षको को वरिष्ठता क्रम में
आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा, राजेंद्र कुमार भारद्वाज, पवन राठौर, संशूधन बरैठ,जगदीश नारायण शंभू नामदेव, संतोष कुमार बंजारे, चंद्र प्रताप सिंह, मनहरण सिंह मरावी, अजय राजपूत, परमेश्वर सिंह, मोतीराम पैकरा, रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, मदन सिंह आर्मों, संतोष कुमार तिवारी, सुशांत कुमार वर्मा, रमडिक लाल जायसवाल, मोहनलाल रजक आशीष मिश्रा, विनोद प्रताप सिंह परिहार, रणजीत सिंह कंवर, देवनारायण राठौर एवं सतीश यादव को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गयी हैं। 
                  
                इसी क्रम में दिनांक 05/12/ 2023 को पुलिस नियंत्रण कक्ष जीपीएम में *पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल* एवं अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीरा अग्रवाल  के द्वारा प्रधान आरक्षक का फीता लगा कर शुभकामनाएं और बधाई दिया गया।

                  पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की छबि को बरकरार रखेंगे, आपका व्यवहार आम जनता औऱ स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए।

                    कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों के द्वारा पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किये। 

               इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल एवं अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीरा अग्रवाल , रक्षित निरीक्षक श्री भूपेंद्र कुर्रे,  पदोन्नत प्रधान आरक्षकगण एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे।