CG - अब पुलिस का घर भी नहीं महफूज : चोरों ने थाना प्रभारी के आवास को बनाया निशाना, नकदी के साथ कपड़े भी ले उड़े शातिर......

जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों के घर, दुकान के साथ ही ये शातिर चोर अब पुलिस के आवास को भी निशाना बनाने लगे हैं। बालको थाना क्षेत्र में टीआई के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

CG - अब पुलिस का घर भी नहीं महफूज : चोरों ने थाना प्रभारी के आवास को बनाया निशाना, नकदी के साथ कपड़े भी ले उड़े शातिर......
CG - अब पुलिस का घर भी नहीं महफूज : चोरों ने थाना प्रभारी के आवास को बनाया निशाना, नकदी के साथ कपड़े भी ले उड़े शातिर......

कोरबा। जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों के घर, दुकान के साथ ही ये शातिर चोर अब पुलिस के आवास को भी निशाना बनाने लगे हैं। बालको थाना क्षेत्र में टीआई के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

बालको कालोनी स्थित निरीक्षक सनत सोनवानी का परिवार निवास करता है। सोमवार की रात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर मे रखे नगदी और समान की चोरी कर ली। चोरी की हरकत घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि निरीक्षक सनत सोनवानी का पोस्टिंग बीजापुर में है। उनका परिवार बालको कालोनी में निवास करता है। सोमवार की रात परिवार के सदस्य घर ताला लगाकर बाहर गये थे। सूने घर का फायदा उठाकर चोर गिरोह ने पीछे के दरवाजा को तोड़कर घर मे रखे समान सहित नगदी की चोरी कर ली है। घटना की सूचना के बाद बालको पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।