CG ACCIDENT ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत, युवती गंभीर रूप से घायल....

जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं जानकारी मिली है कि अंबिकापुर शहर के बंगाली चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती घायल है।

CG ACCIDENT ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत,  युवती गंभीर रूप से घायल....
CG ACCIDENT ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत, युवती गंभीर रूप से घायल....

सरगुजा। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं जानकारी मिली है कि अंबिकापुर शहर के बंगाली चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती घायल है। वहीं घटनास्थल से बाइक सवार घायल युवती कहीं गायब हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक-युवती को रौंद दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी युवती बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि उसके भी थोड़े बहुत चोट लगे थे लेकिन मौके से युवती कहीं भाग गई है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।