CG- चावल चोरी का खुलासा: सहकारी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पति ही निकले मास्टर माइंड... हेराफेरी कर छोटे व्यापारियों को बेच देते थे राशन... 2 गिरफ्तार.....
Rice theft revealed President of Cooperative Society and husband of vice president is master mind 2 arrested




Crime News
कोरिया। ️चावल चोरी में स्वयं शिकायतकर्ता सहकारी समिति का अध्यक्ष ही मास्टर माइंड रहा। ️समिति के उपाध्यक्ष का पति ही चावल की हेरा-फेरी करता था। चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने राम गुलाब साहू उम- 45 वर्ष निवासी छिदड़ाड बैकुण्ठपुर और उमा शंकर सिंह उम्र-51 वर्ष को गिरफ्तार किया है। समिति के उपाध्यक्ष का पति अभी भी फरार है। चरचा थाना क्षेत्र का मामला है।
दिनांक 05.02.2024 को सूर्य खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति मर्यादित चेरवापारा का अध्यक्ष उमाशंकर सिंह आत्मज स्व0 मनोहर आयु 51 वर्ष निवासी छरछा बस्ती थाना चरचा में उपस्थित होकर लिखित शिकायत किये की "हमारे समिति के द्वारा उचित मूल्य की दुकान जो छरछा बस्ती में उपस्थित है, वहा से दिनांक 4 फ़रवरी 2024 एवं 05 फ़रवरी 2024 के दरम्यानी रात में दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 150 क्वीन्टल चावल और 1 क्वीन्टल 50 किलो शक्कर की चोरी कर के भागे है। उक्त शिकायत विश्वास से परे होने पर तस्दीक किया जा रहा था। इसी दौरान दिनांक 19.02.2024 को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पदभार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्राथमिकता के आधार पर चोरी को पकड़ने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में इसकी जाँच एवं तस्दीक की जा रही थी। जिस पर पाया गया कि उस समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुर्रे जो POS मशीन चलाता था, माह जून 2022 से उचित मूल्य के दुकान का राशन प्रत्येक माह 10-10, 15-15 क्वीन्टल करके गांव के छोटे व्यापारियों को बिक्री कर देता था तथा प्रत्येक माह पी.डी.एस. का माल अग्रिम दुकान में आता था और उसे दुकान के हितग्राहियों के नज़र से ओझल कर फ़र्ज़ी तरीके से एक माह बाद उनका राशन भुगतान करता था।
उक्त खाद्य दुकान का स्टॉक खाद्य निरीक्षक के द्वारा जाँच किया गया जिसमे पाया गया कि माह जनवरी, 2024 में 177 क्वीन्टल चावल कम है। जिस पर पाया गया कि अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं उस समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुर्रे द्वय षड़यंत्र रचकर स्वयं दुकान में लगे ताला को तोड़कर चोरी का शिकायत किये है एवं चोरी किये गए चावल को राम गुलाब साहू आ0 दाउ राम साहू, उम- 45 वर्ष सा. छिदड़ाड बैकुण्ठपुर थाना चरचा द्वारा क्रय किया गया है। प्रकरण में 02 आरोपियों को धारा-409, 120 (B) के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है, समिति के उपाध्यक्ष का पति राजेश कुर्रे अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही की जावेगी।