राष्ट्रीय अध्यक्ष रजक समाज दिनेश चौधरी विधायक उत्तर प्रदेश द्वारा समाज के कर्मठ, समाज के प्रति समर्पित, निष्ठावान, संभागीय अध्यक्ष काशीराम रजक को बनाया गया राष्ट्रीय सचिव




राष्ट्रीय रजक महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी /विधायक उत्तर प्रदेश द्वारा समाज के कर्मठ, समाज के प्रति समर्पित, निष्ठावान, हमारे समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री काशीराम रजक (ओखर ,मल्हार ,मस्तूरी वाले) को दिनांक 15/9/2021 बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव बनाया गया। अपने समाज के चहेते को देश स्तर पर प्रतिनिधित्व मिलने से समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी ने कहा कि आज ऐसे समाज सचेतक, कर्मठ मिलनसार व्यक्ति को राष्ट्र स्तर पर प्रतिनिधित्व मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ मुझे आशा है इससे सामाजिक एकता को बल मिलेगा समाज कीउन्नति होगी।
छत्तीसगढ़ रजक महासंघ के महासचिव श्री विश्राम निर्मलकर ने कहा कि देश स्तर पर बिलासपुर को प्रतिनिधित्व मिलने पर हम गौरवान्वित है, राष्ट्रीय रजक महासंघ के अध्यक्ष श्री दिनेशचौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। छत्तीसगढ़ रजक
महासंघ के संभागीय अध्यक्ष श्री अमृत निर्मलकर,संभागीय महासचिव श्री माखन निर्मलकर ने कहा इससे नीचे से उपर स्तर तक सामाजिक एकता को ताकत मिलेगा समाज हित में कार्य होंगे।
मंच पदासीन श्री परसराम, नर्मदा रजक, नारद रजक रामबहोरिक रजक, भाई अश्वनी रजक, जनपद सदस्य ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर गाडगे सेना प्रमुख रामेश्वर निर्मलकर, विधिरजक, धरम रजक, विमल रजक, जयराम निर्णेजक पितरेश निर्मलकर, गंगेरजक, राजकुमार रजक, परसराम निर्णेजक सहित समाज के युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाँ प्रदीप कन्नौजे ने किया।