CG VIDEO साधुओं की बेदम पिटाई : बच्चा चोरी के शक में युवकों ने तीन साधुओं की पिटाई...सोशल मीडिया में वायरल हुआ पिटाई का विडियो…जाँच में जुटी पुलिस,देखे विडियो SP ने क्या कहा…
CG VIDEO thrashing of sadhus: Youth thrashed three sadhus on suspicion of child theft. भिलाई में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की पिटाई की गयी है। तीनों साधुओं का प्राथमिक उपचार किया गया है




CG VIDEO thrashing of sadhus: Youth thrashed three sadhus on suspicion of child theft.
दुर्ग 6 अक्टूबर 2022। । भिलाई में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की पिटाई की गयी है। तीनों साधुओं का प्राथमिक उपचार किया गया है। घटना भिलाई के चरौदा गांव की बतायी जा रही है। पुलिस अब इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी हुई है। सोशल मीडिया में कुछ ऐसे पोस्ट भी डाले जा रहे हैं, वहीं पुरानी तस्वीर और पोस्टर जारी कर अफवाह को तूल दिया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई-3 के चरौदा गांव में आज सुबह साधुओं पर भीड़ ने हमला कर दिया। घायल साधुओं में राजबीर सिंह, अमन सिंह और श्याम सिंह शामिल हैं। घायल तीन साधुओं में दो को ज्यादा चोटें आयी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक साधु गांव के आसपास घूम रहे थे, इसी दौरान किसी ने अफवाह उड़ा दी, जिसके बाद भीड़ ने चारों तरफ से साधुओं को घेर लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी। इसी कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद साधुओं को भीड़ के हाथों बचाया गया। तीनों साधुओं को एमएलसी के लिए अस्पताल ले जाया गया।