CG में उठाईगिरी: डिक्की में 76500 रखकर शराब ठेका और चाय की दुकान में घूम रहा था युवक, उठाईगिरी का शिकार, जांच में जुटी पुलिस....

Chhattisgarh Crime  दुर्ग। चौरसिया होटल नंदनी रोड के बगल से एक्टिवा वाहन के डिग्गी से 76,500 रूपये की उठाईगिरी हुई। डिक्की में 76500 रखकर शराब ठेका और चाय की दुकान में युवक घूम रहा था। किसी ने पैसे निकाल लिए। अपराध दर्ज किया गया है। CCTV में पहचान हुई है। खोजबीन जारी है। छावनी थाना क्षेत्र का मामला है।

CG में उठाईगिरी: डिक्की में 76500 रखकर शराब ठेका और चाय की दुकान में घूम रहा था युवक, उठाईगिरी का शिकार, जांच में जुटी पुलिस....
CG में उठाईगिरी: डिक्की में 76500 रखकर शराब ठेका और चाय की दुकान में घूम रहा था युवक, उठाईगिरी का शिकार, जांच में जुटी पुलिस....

Chhattisgarh Crime 

 

दुर्ग। चौरसिया होटल नंदनी रोड के बगल से एक्टिवा वाहन के डिग्गी से 76,500 रूपये की उठाईगिरी हुई। डिक्की में 76500 रखकर शराब ठेका और चाय की दुकान में युवक घूम रहा था। किसी ने पैसे निकाल लिए। अपराध दर्ज किया गया है। CCTV में पहचान हुई है। खोजबीन जारी है। छावनी थाना क्षेत्र का मामला है।

 

जे पी चौक के पास, केम्प 2 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग का रहने वाला 25 साल का युवक श्याम कुमार यादव थाना छावनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पापा राममिलन यादव ने 55000 रूपये सीडीएम मशीन से अपने खाता में पैसा डालने दिए थे एवं इनका दोस्त ईश्वर 9000 रूपये दिया था तथा यह स्वयं 13000 रूपये पहले से रखा हुआ था। कुल 77000 रूपये आरेंज कलर के झोले में रखकर अपने एक्टिवा के डिग्गी में रखा था।

 

जहां से अपने दोस्त ईश्वर के साथ हाउसिंग बोर्ड जामुल के सीडीएम मशीन तरफ जा रहा था, रास्ते में इसका दोस्त विशु मिला और पार्टी देने बोला तो प्रार्थी उसके लिए शराब लेने नंदनी रोड के विदेशी शराब भट्टी गया वहीं पर डिग्गी से ही 500 रूपये निकालकर उसी पैसे से शराब लिया, फिर यह चौरसिया होटल से चाय पार्सल कराने के लिए उसके होटल के बगल में अपनी एक्टिवा वाहन को खड़ी किया और इसका दोस्त ईश्वर चाय पार्सल करवाने होटल गया।

 

स्वयं गुटखा लेने सामने पान ठेला में गया फिर चाय का पैसा देने होटल आया और चाय लेकर वापस अपने एक्टिवा वाहन से अपने दोस्त ईश्वर को कैम्प 2 जयतखाम के पास शीतला मंदिर भवन के सामने छोड़कर एवं विशु को शराब देकर वही पर खडे दोस्त विशाल को लेकर हाउसिंग बोर्ड जामुल के सीडीएम मशीन के लिए निकला रास्ते में बैकुण्ठथाम मैदान में रुक कर अपने रूपयों को जमाने के लिए अपने एक्टिवा के डिग्गी को खोला तो देखा कि उसमें रखे 76,500 रूपये झोला सहित नहीं था कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त रकम को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्र 588 / 22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कि जा रही हैं।