युवती के साथ शारीरिक संबंध व अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी चढा मस्तुरी पुलिस के हत्थे क्या था पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर




मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.06.2024 को प्रार्थियां पीड़िता थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2019 से सिलाई मशीन का काम करती थी एवं वहीं मल्हार के सीताराम फैशन दुकान में राहुल गुप्ता के नाम का व्यक्ति से मेरा मल्हार के डिंडेश्वरी मंदिर में मेल जान पहचान हुआ तथा प्रेम संबंध हो गया था जो कि वह अपना पता झारखण्ड बताता था इस बीच हम दोनों के बीच का कुछ फोटो एवं वीडियो को वह षणयंत्र पूर्वक खीचकर अपने पास रखा था तथा मुझे उसके द्वारा वीडियो एवं फोटो रखने की जानकारी नही थी तथा मुझे उस वीडियो और फोटो को दिखाकर डरा धमकाकर मेरे साथ सीताराम फैशन दुकान के पीछे उसका किराये का मकान था जहां मुझे 19 जनवरी वर्ष 2020 में दोपहर के समय करीब 01.00 बजे बुलाकर मेरा अश्लील फोटो एवं विडियो दिखाकर मेरे घर वालो को भेजने तथा वायरल करने की धमकी देकर जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। प्रार्थियां के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण के गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहरा के दिशा निर्देश पर साइबर सेल के माध्यम से आरोपी के नम्बरो का सीडीआर, सीएफ एवं करेंट लोकेशन लिया गया जो आरोपी का लोकेशन गोवा जिला वास्को डी गामा बताने से हमराह स्टाफ के साथ गोवा रवाना होकर लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपी राहुल गुप्ता का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत् मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 25.07.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
अप.क. 256/2024
धारा 376,384 भादवि 67 आईटी एक्ट
आरोपी को किया गया गोवा से गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त 03 नग सिम एवं 01 नग मोबाईल जप्त ।*
गिर०आरोपी का नाम
01राहुल कुमार गुप्ता पिता श्याम लाल साव उम्र 28 साल निवासी रेहला कला वार्ड नं. 05 थाना रेहला के बगल थाना रेहला जिला पलामू झारखंड
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान , प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, आरक्षक प्रेम बंजारे का विशेष योगदान रहा।