Naxal Attack On Polling Party : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, मतदान के दौरान निशाना बनाने की थी तैयारी, एक जवान घायल....

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, मतदान के दौरान निशाना बनाने की थी तैयारी, एक जवान घायल....

Naxal Attack On Polling Party : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, मतदान के दौरान निशाना बनाने की थी तैयारी, एक जवान घायल....
Naxal Attack On Polling Party : नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, मतदान के दौरान निशाना बनाने की थी तैयारी, एक जवान घायल....

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक निरीक्षक घायल हो गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का निरीक्षक श्रीकांत घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे।

आधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गयी बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाक़र्मी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।