आदर्श पंजाबी महिला संस्था द्वारा रोपे गए पेड़ हमारा आज का पर्यावरण संरक्षण आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा ...पढ़े पूरी खबर

आदर्श पंजाबी महिला संस्था द्वारा रोपे गए पेड़ हमारा आज का पर्यावरण संरक्षण आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा ...पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर,आदर्श पंजाबी महिला संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मासूम किड्जी के प्रांगण में पर्यावरण को शुद्ध करने व ऑक्सीजन देने वाले औषधीय फलदार- फूलदार व छायादार पौधे लगाए गए पौधों के संरक्षण की संपूर्ण जवाबदारी संस्था की सचिव सुनीता चावला ने ली

अध्यक्ष रूबी कौर छाबड़ा व संस्था की संस्थापिका शशि आहूजा ने कहा कि प्रत्येक लोगों को पौधारोपण करना चाहिए, अभी कोविड-19 जैसे महामारी में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई परिवारों में लोगों ने अपनों को खोया है जिनकी भरपाई नहीं हो सकती लेकिन पर्यावरण संरक्षण आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा इसलिए पौधारोपण जरूर करना चाहिए

इस अवसर पर रूबी कौर छाबड़ा, शशि आहूजा, सुनीता चावला, श्रद्धा खंडूजा,अंशु टुटेजा, ज्योति खंडूजा और स्कूल स्टाफ अपेक्षा तिवारी, दिव्या वस्त्रकार,निशा साहू व ऋतु सलूजा,सुमन कुशवाहा, रानी कश्यप का योगदान रहा। पौधारोपण के पश्चात सभी पदाधिकारी दयालबंद कैरियर पॉइंट स्कूल के सामने "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" के तहत ऑटो चालको, रिक्शा चालकों, साइकिल चालकों,एवं पैदल चलने वाले राहगीरों तथा ठेला चालकों सभी को मास्क वितरित किये गए और समझाइश दी गई कि आपका जीवन बहुत अमूल्य है जीवन के प्रति लापरवाही न बरतें। मास्क अवश्य लगाएं।