CG Election 2023 : आचार संहिता लगने के बाद इन जिलों के पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील देखें वीडियो.......
लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील देखें वीडियो.......




न्यूज़ डेस्क : चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अपराध मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 10.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी ए.डी.एम एस. साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पीतांबर पटेल, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक सहित समस्त थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस बल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
बिलासपुर में भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है।
फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख हिस्सों तारबाहर, गांधी चौक, गोलबाजार, मुक्तिधाम चौक, सरकंडा, वसंत विहार चौक, दयालबंद से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज सहित सभी थाना प्रभारी एवं लगभग 100 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।