CG में लाखों का कैश जप्त : चैकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, लाखों की नगदी जप्त......
चैकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, लाखों की नगदी जप्त.....




बिलासपुर : पचपेड़ी ग्राम जोधरा बॉर्डर में जिला निर्वाचन की एसएसटी टीम और पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान बिना वैध दस्तावेज एक वाहन मारूति ब्रेजा कार क्रमांक CG 22 S 5999 से नगदी रकम 7,00,000 रुपये जप्त किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यहकार्यवाही की गई।