CG बीजेपी नेता हत्या मामले में बड़ा खुलासा : इसलिए की थी बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या, नक्सलियों ने पर्चे जारी कर बताई मौत की वजह....

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीते दिनों भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में शुक्रवार रात नक्सलियों ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

CG बीजेपी नेता हत्या मामले में बड़ा खुलासा : इसलिए की थी बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या, नक्सलियों ने पर्चे जारी कर बताई मौत की वजह....
CG बीजेपी नेता हत्या मामले में बड़ा खुलासा : इसलिए की थी बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या, नक्सलियों ने पर्चे जारी कर बताई मौत की वजह....

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीते दिनों भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में शुक्रवार रात नक्सलियों ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पर्चे में रतन दुबे द्वारा जनविरोधी नीतियों को अमल करने के कारण मौत की सजा देने का उल्लेख किया है। 


दरअसल, बीते 4 नवंबर को भाजपा नेता रतन दुबे झारा थाना इलाके के ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार करने गये हुए थे। रतन दुबे कौशलनार के बाजार में एक माइक और स्पीकर के सहारे भाजपा की योजनाओं और घोषणाओं को गोंडी में ग्रमीणों को बता रहे थे और भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे थे। कुछ देर बाद ही पीछे से माओवादियों ने उन हमला कर दिया। नक्सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता पर बेरहमी से लगातार वार किया। सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने रतन दुबे को मृत घोषित कर दिया। 

5 नवंबर को रतन दुबे के पार्थिव शरीर का बखरुपारा स्थिति मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जहां भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप कांग्रेस प्रत्याशी चन्दन कश्यप समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। घटना के बाद राजनीतिक गलियारे सुने पड़ गए। चुनाव प्रचार का कार्य थम सा गया। जिस इलाके में रतन दुबे की हत्या की गई थी। उन इलाकों में नक्सली दहशत के चलते चुनाव प्रचार पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया साथ ही उन इलाकों में सन्नाटा पसर गया।  आस पास क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।