शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के स्टाफ शाला विकास समिति व गणमान्य नागरिको ने किया सामुहिक योग क्या बोले संस्था प्रमुख के आर रजक जानें पढ़े पूरी खबर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के स्टाफ शाला विकास समिति व गणमान्य नागरिको ने किया सामुहिक योग क्या बोले संस्था प्रमुख के आर रजक जानें पढ़े पूरी खबर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के स्टाफ शाला विकास समिति व गणमान्य नागरिको ने किया सामुहिक योग क्या बोले संस्था प्रमुख के आर रजक जानें पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के स्टाफ शाला विकास समिति के सदस्य एवं गांव के गणमान्य नागरिक सहित ग्राम के सरपंच श्रीमती गोमती भैना समिति सदस्य बालमुकुंद वैष्णव की उपस्थिति में प्रार्थना से शुक्रवार को स्वास्थ्य रक्षक योग कार्यक्रम की शुरुआत की गई संस्था के प्राचार्य काशीराम रजक ने कहा कि योग से स्वास्थ्य एवं बुद्धि का विकास होता है।अतः हमें गर्व होना चाहिए कि आज भारत के नेतृत्व में पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। हम सब अपनी स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रति दिन 15- 20 मिनट योग करना चाहिए । इस कार्यक्रम में योग शिक्षक के रूप में रूपेंद्र महिलाएं ने योग के महत्व बताते हुए योग कराया। इस अवसर पर प्रधान पाठक बीरबल थवाईत,किरण राय, जोत्सना सोनी,श्वेता सैमुअल,कु श्याम यादव,रमेश कुमार कुर्रे,अनोद कैवर्त,कमलेश्वर मिथिलेश सोनी, अभिषेक खूंटे,शैलेंद्र सिंह,दिलीप केंवट रोजगार सहायक संदीप जांगड़े लक्ष्मण भैना,पंचूराम कैवर्त  सहित गणमान्य नागरिकों ने योग कार्यक्रम में भाग लेकर के कार्यक्रम को सफल बनाया।