CG ट्रिपल मर्डर बिग ब्रेकिंग : एक ही परिवार के 3 लोग की हत्या….ससुर , विधवा बहु और 11 साल के पोते सहित 3 लोगों की गला रेतकर हत्या….फैली सनसनी , जाँच में जुटी पुलिस……




अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां 11 साल के बच्चे सहित तीन लोगों की अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना की पुष्टि उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने की है।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा का है। जहां एक 11 साल का बच्चा, विधवा महिला और एक बुजुर्ग पुरुष की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
फिलहाल किसने इस वारदात को अंजाम दिया, इसका पता नहीं चल सका है। उदयपुर पुलिस टीम घटनास्थल पहुँच चुकी है
घटना को लेकर प्रारंभिक जानकारी केवल इतनी है कि, वारदात बीति रात से सुबह के बीच होने की आशंका है, जिनके शव मिले हैं उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। तीनों के ही गले रेत दिए गए हैं।मृतकों में 11 वर्षीय बच्चा, 29 वर्षीय महिला, और क़रीब पचपन साल का बूजूर्ग है।
हत्यारोपी कौन है,इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।मृतकों की पृष्ठभूमि विशुद्ध ग्रामीण है। मृतक बिंझवार समुदाय के बताए गए हैं।