बेजुबानो को कत्लखाने ले जा रहे दो तस्करो को पचपेड़ी पुलिस ने गाड़ी व जानवरो के साथ रंगे हाथो पकड़ा जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी,पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हो रहे मवेशी तस्कर की सूचना लगातार मिल रही थी दिनांक 14 जुलाई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की जोंधरा से पचपेड़ी की ओर एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक सीजी 04 एलजी 8890 में अवैध रूप से क्रुरता पूर्वक बिना चारा पानी के मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत व टीम के द्वारा गोड़ाडीह मोड़ मेन रोड पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की गई । इस कार्यवाही के दौरान पिकअप के एक वाहन चालक किशन कुमार साहू पिता सनत कुमार साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम लोहरसी व साथ बैठे व्यक्ति नोकेश यादव पिता मनाराम यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम चिल्हाटी के द्वारा बोलेरो क्रमांक सीजी 04 एलजी 88 90 में दो नग बछड़ा तथा 8 गाय अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी के कत्लखाने ले जाए जा रहा था । जिससे उक्त आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम धारा4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 11(2)पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और आरोपियों को दिनांक 14 को गिरफ्तार कर 15 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत प्रधान आरक्षक सहेत्तर कुर्रे उनके टीम के द्वारा सराहनीय भूमिका रही ।