सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर सचिव के खिलाफ की गई राशि आहरण की शिकायत।




कवर्धा/ पंडरिया/जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुल्लापुर बाजार की सरपंच रूखमणी साहू के फर्जी हस्ताक्षर से पंचायत सचिव के विरुद्ध पंचायत राशि में गोलमाल करने की शिकायत का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुल्लापुर पंचायत के सचिव राजबहादुर सिंह के विरुद्ध विगत 23 जुलाई को जिला पंचायत कवर्धा में 15 वे वित्त आयोग, बाजार नीलामी एवं ग्राम पंचायत की मूलभूत मद की राशि में अफरा तफरी करते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार किए जाने की शिकायत बाकायदा सरपंच के सील तथा हस्ताक्षर के साथ करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग गई थी। किंतु इस मामले में नया मोड़ तब आया जब ग्राम पंचायत की सरपंच रूखमणी साहू ने सचिव के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए अपने द्वारा किसी भी तरह की शिकायत किये जाने से भी इंकार कर दिया। सरपंच साहू ने 25 जुलाई को इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के नाम से एक लिखित स्पष्टीकरण देते हुए बताया है कि पंचायत सचिव राजबहादुर के विरुद्ध उनके द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। शिकायत पत्र में हस्ताक्षर भी उनके नहीं है।
सरपंच साहू का कहना है कि किसी के द्वारा उनके फर्जी हस्ताक्षर और सील के जरिए शिकायत किया गया है। सरपंच ने इस पूरे मामले की शिकायत किए जाने से भी इंकार निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।