CG TET 2022: छत्तीसगढ़ टीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई…व्यापम ने जारी किया संशोधित आदेश…जाने कब होगी परीक्षा व आवेदन की अंतिम तिथि …
CG TET 2022 Last date extended for online application CG TET 2022: Last date of online application for Chhattisgarh TET 2022 extended… Vyapam issued revised order… Know when will be the last date of examination and application




CG TET 2022 Last date extended for online application
रायपुर. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2022) की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. हाईकोर्ट के आदेशानुसार तारीख को बढ़ाया गया है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रस्ताव के आधार पर डेट में संशोधन किया गया है.(CG TET 2022 Last date extended for online application)
टेट 2022 (TET 2022) की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 10-09-22 कर दिया गया है. वहीं परीक्षा का आयोजन 18-09-22 को ही किया जाएगा. पहले 06-09-22 आवेदन करने की अंतिम तारीख निर्धारित थी. जिसके बाद इसमें संशोधन करते हुए इसे 10-09-22 कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है.(CG TET 2022 Last date extended for online application)
पढ़िए Vypam द्वारा जारी आदेश में क्या कहा गया ...
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा TET)-2022 के आवेदन तिथि में परिवर्तन करने के सम्बंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) -2022 का आयोजन दिनांक 18.09.2022 को किया जाना था।
इस हेतु व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in आवेदन करने की तिथि 23.08.2022 से 06.09.2022 निर्धारित थी । पर ऑनलाइन संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़, शंकर नगर रायपुर, के पत्र क्रमांक / TET/2022/3133 रायपुर, दिनांक 07.09.2022 में संलग्न अवर सचिव, राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा परिषद् के पत्र File No. NCTE-l Reg1018/1135/2018-US(Regulation Section HQ/112852 Deted 04-08-2022 के अनुसार माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुक्रम में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (TTC) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत अभ्यर्थियों को भी TET-2022 में भाग लेने की
पात्रता होगी।
अतः संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, रायपुर के उपरोक्त पत्र के अनुक्रम में TET-2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10.09.2022 तक बढ़ाई जाती है।