CG ब्रेकिंग: मारपीट मामले में बेटे को लेकर थाने पहुंचे कांग्रेस विधायक.... कांग्रेस विधायक के बेटे ने 5 दोस्तों संग किया सरेंडर.... विधायक ने अपने बेटे को पुलिस को सौंपा.... कह दी ये बड़ी बात.... जानिए मामला.....

Chhattisgarh Congress MLA reached police station son assault case surrendered 5 friends

CG ब्रेकिंग: मारपीट मामले में बेटे को लेकर थाने पहुंचे कांग्रेस विधायक.... कांग्रेस विधायक के बेटे ने 5 दोस्तों संग किया सरेंडर.... विधायक ने अपने बेटे को पुलिस को सौंपा.... कह दी ये बड़ी बात.... जानिए मामला.....
CG ब्रेकिंग: मारपीट मामले में बेटे को लेकर थाने पहुंचे कांग्रेस विधायक.... कांग्रेस विधायक के बेटे ने 5 दोस्तों संग किया सरेंडर.... विधायक ने अपने बेटे को पुलिस को सौंपा.... कह दी ये बड़ी बात.... जानिए मामला.....

Congress MLA reached police station with son

 

Raigarh News: आरक्षक और ट्रक ड्राइवर से मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अब आरोपी बेटे ऋतिक को लेकर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक कोतरारोड थाने पहुंचे और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रायगढ़ में कोतरा रोड थाने में घुसकर मारपीट करने के मामले में कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक ने सरेंडर कर दिया। वह अपने 5 अन्य दोस्तों के साथ सुबह करीब 9.30 बजे कोतवाली पहुंचा है। आरोपियों के साथ विधायक प्रकाश नायक भी कोतवाली पहुंचे। इसके बाद सभी आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। 

 

 

कोतवाली थाने में इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई है। इसमें एक FIR ट्रेलर चालक मुलायम सिंह ने और दूसरी कोतरा रोड थाने के सिपाही बलजीत राठिया ने लिखवाई है। आरोप है कि रितिक ने साथियों के साथ पहले ट्रेलर रोककर ड्राइवर की पीटा फिर गाड़ी में तोड़फोड़ की। जब ड्राइवर शिकायत करने थाने पहुंचा तो विधायक पुत्र वहां भी पहुंच गया और वहां पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी बलजीत राठिया बीच-बचाव करने पहुंचा तो उन्हें गालियां दी और घूंसे मारे। 

 

कोतरा रोड थाना कोतवाली क्षेत्र में आने की वजह से उसकी FIR वहां दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने देर रात फरार चल रहे एक आरोपी रायगढ़ के बावली कुआं निवासी शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया था। विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि, मैंने अपने बेटे का उसके साथियों सहित सरेंडर कराया है। मैं चाहता हूं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हों, जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। मैंने विधायक धर्म निभाया, मैं पिता धर्म निभा रहा हूं, पर कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।