आई जी डांगी एक्शन मोड़ में अचानक पहुंचे सिविल लाइन के औचक निरीक्षण में इस दौरान पाई खामियां पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर,बिलासपुर और सरगुजा रेंज के आईजी डाँगी ने सिविल लाइन थाने का निरक्षण किया थाने की अव्यवस्था से नाराज आईजी आर एल डाँगी ने सिविल लाइन टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार,एस.आई रमेश पटेल सहित एक सिपाही को लाइन अटैच कर दिया है
मालूम हो कि बिलासपुर और सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी आज औचक निरीक्षण पर निकले थे और निरीक्षण के दौरान वे सिविल लाइन थाना पहुंचे जहां उन्होंने कई घंटे तक थाने में बिताते हुए मामलों की बारीकी से जांच की..
इस दौरान कई मामलों में लापरवाही देखते हुए आईजी ने नाराजगी भी जाहिर की इसके अलावा सख्त रवैया अपनाते हुए आईजी रतनलाल डांगी ने थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार एसआई रमेश पटेल और आरक्षक राहुल सिंह की लगातार 6 साल से एक ही थाने में राहुल सिंह को लाइन तमिल किया.
इससे पहले थाना पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने सभी विवेचकों से संपूर्ण मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी ली इस दौरान थोड़ी देर के लिए वे वापस अपने बंगले भी गए फिर वहां से लौटकर थाना सिविल लाइन पहुंचे और मामलों पर लापरवाही बरतने पर सख्त निर्णय लेते हुए लाइन अटैच की कार्रवाई की है.
आई डाँगी ने कहा कि औचक निरक्षण का मकसद थानों की व्यवस्था को सुधारना है,इस मामले डीजीपी का भी निर्देश है सभी आईजी एसपी को थानों के निरक्षण के निर्देश दिए गये है,आगे भी थानों के निरक्षण का क्रम जारी रहेगा जनता के लिए एक अच्छी पुलिसिंग बनाना हमारा मकसद है...