CG - सामूहिक आत्महत्या : दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की जान देने की कोशिश, बच्चों के साथ माता-पिता ने पीया जहर, 4 साल के बेटे की हुई मौत…..
जिले से हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। पति-पत्नी ने बच्चों सहित जहर पी लिया।




कोरबा। जिले से हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। पति-पत्नी ने बच्चों सहित जहर पी लिया। 4 साल के शिवम की मौत हो गई। जबकि, पति-पत्नी और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली गांव की है, जहां निवासरत मधु कश्यप ने अपनी 7 साल की बेटी और 4 साल के बेटे के साथ जहर का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही महिला और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। वहीं मां को कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और उनकी 7 वर्षीय बेटी का कोरबा के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बांकीमोगरा थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।