CG - इनरव्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा किशोर पारख का किया गया सम्मान, रोटरी क्लब की वरिष्ठ सदस्य रों. किशोर पारख ने उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी पर लहराया तिरंगा, 15000 फिट की ऊचाई एवं माइनस 07 डिग्री तापमान...




इनरव्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा किशोर पारख का किया गया सम्मान
रोटरी क्लब की वरिष्ठ सदस्य रों. किशोर पारख ने उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी पर लहराया तिरंगा
15000 फिट की ऊचाई एवं माइनस 07 डिग्री तापमान
जगदलपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य रों. किशोर पारख का मंगलवार को शॉल श्रीफल, मोमेंटो, बुके एवं मिठाई खिलाकर इनर व्हील की सदस्यों ने सम्मान किया।
विगत दिनों जगदलपुर के समाजसेवी व रों.किशोर पारख ने उत्तराखंड की पांगचुल्ला चोटी पर तिरंगा फहराया है। 15000 फीट की ऊंचाई एवं माइनस 07 डिग्री तापमान पर चढ़कर तिरंगा फहराया है।
इस दल में देशभर के अलग-अलग शहरों के लोग शामिल थे।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने कहा 06 मई का दिन बस्तर वासियो के लिए गौरव की बात थी।उम्र को बाधा ना मानकर किशोर पारख ने इस जज्बे से पूरा बस्तर संभाग ही नहीं छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है।क्लब की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देते हैं।
इस सम्मान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ज्योति चिखलीकार, डॉ सरिता थॉमस, उषा गोंदी,डॉ सुषमा झा,अरुणा जोबनपुत्रा, अलका गुप्ता, लाइबा चामड़िया, प्रियंका गुप्ता सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।