शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में छात्र सभा का गठन

शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में छात्र सभा का गठन

● सीता यादव अध्यक्ष नियुक्त

विश्वविद्यालय घेराव में सक्रियता के आधार पर छात्र सभा के संरक्षक डॉ. अरुण पाण्डेय् ने की नियुक्ति


छत्तीसगढ़ / नारायणपुर । जनसभा की छात्र इकाई छात्र सभा का विस्तार करते हुए शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय - नारायणपुर की छात्रा सीता यादव को माननीय प्रदेश अध्यक्ष जनसभा व प्रमुख संरक्षक छात्र सभा डॉ. अरुण पाण्डेय् जी द्वारा महाविद्यालय छात्र सभा के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।


नई जिम्मेदारी देने कब साथ उन्होंने आशा व्यक्त किया हैकि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के वास्तविक हक़ व अधिकार हेतु निस्वार्थ संघर्ष करते हुए मीडिया व जन साधारण के मध्य संगठन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस नियुक्ति के बाद नारायणपुर महाविद्यालय के छात्र छत्राओं व मित्रों के बीच ख़ुशी की लहर है। सभी लगातार गणेश को विभिन्न माध्यमों से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।