CG- युवती की दर्दनाक मौत: बाइक की टक्कर से युवती की मौत.... इतनी जोर से टक्कर मारी कि स्कूटी के हो गए दो टुकड़े.... नशे में धुत्त थे युवक.... युवती की मौत मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार.....

Girl dies due bike collision scooty hit hard two pieces scooty young man intoxicated

CG- युवती की दर्दनाक मौत: बाइक की टक्कर से युवती की मौत.... इतनी जोर से टक्कर मारी कि स्कूटी के हो गए दो टुकड़े.... नशे में धुत्त थे युवक.... युवती की मौत मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार.....

...

Korba Road Accident News: बाइक की टक्कर (bike collision) से युवती की मौत (Girl dies) हो गई। इतनी जोर से टक्कर (Collision) मारी कि स्कूटी के दो टुकड़े (two pieces of scooty) हो गए। युवक नशे में धुत्त (young man drunk) थे। हादसा (Accident) रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र (Rampur Police Chowki Area) में हुआ।

 

सड़क पर गिरे दो बाइक सवारों को लोगों ने पकड़ लिया। जबकि एक भाग निकला। लोगों ने एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि दूसरे को घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने बाइक जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। 

 

तीसरे युवक का भी पता लगाया जा रहा है। राजेंद्र नगर निवासी सेजल राखोड़े (22) पुत्री संजय राखोड़े रविशंकर नगर से स्कूटी पर अपने घर जा रही थी। अभी वह MP नगर के पास पहुंची थी कि तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी के दो टुकड़े हो गए। 

 

वहीं पल्सर सवार तीनों युवक भी सड़क पर गिर पड़े। तीनों युवक नशे में धुत थे। हादसा होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और युवकों को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान एक युवक भाग गया। स्थानीय लोग सेजल को उठाकर पास के प्राइवेट अस्पताल में ले गए।

 

लेकिन वहां देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे युवक गुलशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका कहना है कि वह बाइक नहीं चला रहा था। हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया है।