CG VIDEO: जज बंगले में निकला जहरीला सांप.... बंगले में घुस गए 2 सांप.... मचा हड़कंप.... फिर जो हुआ.... देखें पूरा VIDEO......




डेस्क। राजस्व कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जज बंगले में जहरीला सर्प निकल गया। जज बंगले में 2 सर्प घुस गए। फिर क्या था। अविनाश यादव के टीम के सदस्य ने रेस्क्यू किया। कोरबा जिले के राजस्व कॉलोनी में कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश बी.पी वर्मा व व्यवहार न्यायाधीश हरिशचंद मिश्र के बंगले में 2 सर्प घुस गए। न्यायाधीश के बंगले में पहरे देने वाले सिपाहियों ने जब गेट पर लहराते हुए सांप को देखा तो वे सांप को पहचान नहीं पाए फिर। दिनेश टेंगवार जो की 1 न्यायिक कर्मचारी व अध्यक्ष हैं। उन्होंने आरसीआरएस टीम के मुखिया व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्पमित्र अविनाश यादव को इस बात की जानकारी दी।
तब अविनाश ने देरी का करते हुए अपने आरसीआरएस टीम के सदस्या रेखा श्रीवास को वहां भेजा। फिर रेखा के द्वारा ब्रोंज बैक ट्री स्नेक का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। वहीं इसके दूसरी ओर 15 से 20 मिनट के अंतराल में, वहीं पड़ोस के व्यवहार न्यायाधीश के घर में भी जहरीले प्रजाति का कोबरा सांप दिखा। जिसे अविनाश यादव के टीम के सदस्य शरद साहू व अक्सरा गोस्वामी के द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। यह सर्प करीब 5 से 6 फीट लंबा था। जिसे सामान्य भाषा में नाग, गऊहां, डोमी व कोबरा कहा जाता है। जिसे रेस्क्यूरों द्वारा समय पर पहुंच कर रेस्क्यू किया गया। जिससे किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई व वहां उपस्थित सभी लोगों ने अविनाश यादव व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
देखें वीडियो