मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोपालपुर में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में गांव के युवा मितान क्लब के द्वारा विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन ये रहे उपस्थित पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोपालपुर में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में गांव के युवा मितान क्लब के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जहां गोठान में पूजा अर्चना के पश्चात गोठान के सामने निर्माण हो रहे गार्डन में वृक्षारोपण भी किया गया गांव के उप सरपंच राहुल केंवट बताते हैं कि वह किसी भी कीमत पर गांव की हरियाली बनाए रखना चाहते हैं जिसके लिए प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण हरेली के दिन किया जाता है इसके साथ ही लगाए गए पौधों का तब तक ध्यान रखा जाता है जब तक वह बड़ा ना हो जाए इसी कड़ी में गांव के सरपंच पति दिलचंद बताते हैं कि वह सरपंच बनने के पहले से ही गांव के समिति से जुड़े हुए हैं जिसमें अधिकतर युवा शामिल है और लगातार वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रहे हैं साथ-साथ क्षेत्र में जो भी अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई करते हैं उसका रोकथाम भी किया जाता है इस अवसर पर ये रहे उपस्थित रामधन केंवट जनपद सदस्य सरपंच महेश्वरी दिल चंद चौहान सचिव गोविंद प्रसाद रावत उपसरपंच राहुल कुमार केंवट रामकुमार केंवट सेवक शर्मा कांति बाई मनसुख केंवट जग्गू प्रसाद पटेल जीवन लाल पुनाराम यादव भोला राम पटेल धर्मराज संतोषी केंवट पुष्पा बाई पूनी बाई द्रोपदीत बाई फिरत राम लाल केंवट मुकेश राम गोपाल अनिल पटेल अमेंराम लाला चंद्र प्रकाश कुमार शशि केवट