विश्व शतरंज महासंघ ने प्रदेश की गौरव सुश्री किरण अग्रवाल जी को फीडे जो इंस्ट्रक्टर का टाइटल प्रदान किया




मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती संगीता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया किपटना में आयोजित फीडे सेमिनार/एग्जाम में सफल होने पर विश्व शतरंज महासंघ ने प्रदेश की गौरव सुश्री किरण अग्रवाल जी को फीडे जो इंस्ट्रक्टर का टाइटल प्रदान किया है वही छतीसगढ़ के अन्य ख्यातनाम खिलाडियों को नेशनल इंस्ट्रक्टर का टाइटल प्रदाय किया गया है जिसमें अब्दुल शमीम,शुभम सोनी,विक्रांत कक्कड़, शेष रतन जायसवाल व शिवम सिन्हा का नाम शामिल है।
कोरिया जिला शतरंज संघ के सचिव संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर मनेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शतरंज महासंघ के द्वारा में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन तत्वावधान में बिहार की राजधानी पटना में 25 से 27 फरवरी तक आयोजित फीडे सेमिनार एग्जाम में उत्तीर्ण होने पर विश्व शतरंज महासंघ फिडे ने छत्तीसगढ़ कोरिया ज़िला बैकुंठपुर के अंतराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी अब्दुल शमीम को फिडे नेशनल शतरंज प्रशिक्षक का टाइटल प्रदान किया।
श्रीमती संगीता तिवारी
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शमीम को आल इंडिया चेस फेडरेशन ने चेस इन स्कूल के तहत नेशनल चेस प्रशिक्षक की उपाधि तथा राष्ट्रीय सीनियर आर्बिटर की उपाधि प्रदान किया किया है, शमीम ने उक्त सफलता का श्रेय छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव मार्गदर्शक विनोद राठी , सचिव हेमन्त खूंटे , सरोज वैष्णव , आशीष गुप्ता , शेषरत्न जायसवाल ईष्ट मित्रो , शुभचिंतको एवम परिवार के सदस्यों को दिया हैं।