CG- अधिकारी को नोटिस: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कर्तव्य स्थल में उपस्थिति की अंतिम चेतावनी... बिना सूचना के 31 जनवरी से अनुपस्थित....
Final warning to the Rural Agricultural Extension Officer for presence in the place of duty दंतेवाड़ा। उप संचालक कृषि ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डिग्रीलाल बरिहा को अपने कर्तव्य स्थल में उपस्थिति की अंतिम चेतावनी दी है। उप संचालक ने बताया की ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डिग्रीलाल बरिहा ने बिना पूर्व सूचना के 31 जनवरी 2022 से आज दिनांक तक अनुपस्थित है। उन्हे कार्य पर उपस्थित होने समय-समय पर नोटिस जारी कर कार्यवार उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डिग्रीलाल बरिहा को अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे 15 दिवस के अन्दर कार्य उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत विभागीय जांच संस्थित कर एक पक्षिय कार्यवाही की जावेंगी। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगें।




Final warning to the Rural Agricultural Extension Officer for presence in the place of duty
दंतेवाड़ा। उप संचालक कृषि ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डिग्रीलाल बरिहा को अपने कर्तव्य स्थल में उपस्थिति की अंतिम चेतावनी दी है। उप संचालक ने बताया की ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डिग्रीलाल बरिहा ने बिना पूर्व सूचना के 31 जनवरी 2022 से आज दिनांक तक अनुपस्थित है। उन्हे कार्य पर उपस्थित होने समय-समय पर नोटिस जारी कर कार्यवार उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डिग्रीलाल बरिहा को अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे 15 दिवस के अन्दर कार्य उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत विभागीय जांच संस्थित कर एक पक्षिय कार्यवाही की जावेंगी। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगें।