CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी... आगामी 48 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी.....
Chhattisgarh Heavy Rain Alert




Chhattisgarh Heavy Rain Alert
रायपुर। भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 और 48 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट अनुसार प्रदेश के बस्तर, सुकमा व बीजापुर जिलों में एक- दो स्थानों पर अतिभारी वर्षा होने की संभावना है।
आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट अनुसार प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर जिलों में एक- दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।आगामी 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट अनुसार प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, बालोद बस्तर, सुकमा, कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर व बीजापुर जिलों में एक- दो स्थानों पर अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। सुकमा एवं बीजापुर जिलों में एक दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा होने की संभावना है।
आगामी 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट अनुसार प्रदेश के रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगाँव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग में एक Low Pressure Area बना हुआ है। अगले 2 दिनों में well marked low होकर ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक अधिकांश स्थानो में वर्षा होने की संभावना है तथा एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
आज(18th) भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिणी छत्तीसगढ़ है। 19 और 20 को भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है ।