CG - नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने बजट को लेकर जारी किया बयान, वित्त मंत्री के लिए कही ये बड़ी बात…..

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने आज बजट पेश किया है। छत्तीसगढ़ बजट पर नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की प्रतिक्रिया सामने आई है।

CG - नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने बजट को लेकर जारी किया बयान, वित्त मंत्री के लिए कही ये बड़ी बात…..
CG - नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने बजट को लेकर जारी किया बयान, वित्त मंत्री के लिए कही ये बड़ी बात…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने आज बजट पेश किया है। छत्तीसगढ़ बजट पर नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की प्रतिक्रिया सामने आई है। डॉ. महंत ने जहां बजट को निराशाजनक करार दिया, वहीं भूपेश बघेल ने बजट में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नकल करने का आरोप लगाया। वहीं दीपक बैज ने झूठा और लफ्फाजी का बजट करार दिया है। 


नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि बजट पूरी तरह निराशाजनक है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त राशि नहीं है, रोजगार की बात नहीं है, मोदी की गारंटी को पूरा कराने का कोई विजन नहीं है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी योजनाओं का नकल किया गया है। बजट में सिर्फ आंकड़ों की बात की गई है, कैसे करेंगे नहीं बताया गया है। 


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि ‘करे कोई भरे कोई’ कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है। चुनाव में गारंटी देकर गए मोदी जी। अब मोदी जी की गारंटी का बोझ छत्तीसगढ़ नहीं सह पा रहा है। बजट के प्रावधान गवाही दे रहे हैं कि मोदी की गारंटी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है। इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि भाजपा के चुनावी वादों की ही तरह झूठ और लफ्फाजी का बजट, 2047 का झांसा दे कर जनता के साथ पुनः जुमलेबाजी। न महंगाई से त्रस्त जनता के लिए कोई ठोस रणनीति, ना ही युवाओं के रोजगार हेतु कोई रोड मैप प्रदेश के युवा, किसान, महिला, मजदूर, आदिवासी सभी वर्गों को हताश करने वाला बजट।