ED Raid in chhattisgarh : ईडी का ऑपरेशन लिकर,रायपुर-भिलाई में आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी….
प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने एक बार फिर से छापेमार कार्रवाई की है। प्रदेश में ईडी ने 2000 करोड़ रुपए के आसपास शराब घोटाले का दावा किया है।




ED Raid in Chhattisgarh: ED's operation liquor
नया भारत डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने एक बार फिर से छापेमार कार्रवाई की है। प्रदेश में ईडी ने 2000 करोड़ रुपए के आसपास शराब घोटाले का दावा किया है। इस मामले में रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर ईडी की हिरासत में है और बार-बार महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया जा रहा है। अब मंगलवार को हुई छापेमारी के तार इसी कार्रवाई और घोटाले से जुड़े हैं।
राजधानी रायपुर के साथ साथ भिलाई में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इस बार हवाला कारोबार से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की जानकारी सामने आ रही है. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी अनवर ढेबर को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश भी किया जाना है.
दुर्ग जिला मुख्यालय की बात करें तो नेहरू नगर निवासी एन उदय राव, शराब कारोबारी पप्पू बंसल, स्मृति नगर निवासीअतुल सिंह, नेहरू नगर निवासी संजीव फतेपुरिया, आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी के ठिकानों पर जांच की गई थी। इस छापे में ईडी को कई सबूत मिले अब यह सभी ईडी के रडार पर हैं।
ईडी की टीम ने राजधानी के सदर बाजार स्थित नाहटा मार्केट और उनसे जुड़े शैलेंद्र नगर स्थित निवास पर छापे मारे हैं. इसी तरह भिलाई में भी दबिश दी है. माना जा रहा है कि अनवर ढेबर से पूछताछ में जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके आधार पर छापेमारी की गई है. हालांकि अभी तक ईडी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि ईडी आज ढेबर को कोर्ट में पेश कर और रिमांड की मांग कर सकती है. इससे पहले ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन चार दिन ही मिली.