CG - राजीम महासभा में स्थापित होगी सपरिवार भगवान कृष्ण  के अष्टधातु मूर्ति निर्माण हेतु धातु व समर्पण राशि किया दान...

CG - राजीम महासभा में स्थापित होगी सपरिवार भगवान कृष्ण  के अष्टधातु मूर्ति निर्माण हेतु धातु व समर्पण राशि किया दान...
CG - राजीम महासभा में स्थापित होगी सपरिवार भगवान कृष्ण  के अष्टधातु मूर्ति निर्माण हेतु धातु व समर्पण राशि किया दान...

राजीम महासभा में स्थापित होगी भगवान कृष्ण जी की अष्टधातु मूर्ति

राजनांदगांव : भगवान कृष्णा अष्टधातु मूर्ति निर्माण संकलन अभियान का आगाज आज नवरात्र के पावन अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रान्त अध्यक्ष परमानन्द यादव ने सपरिवार भगवान कृष्ण  के अष्टधातु मूर्ति निर्माण हेतु धातु व समर्पण राशि दान किया।

 ठेठवार यादव समाज को संगठित करने व सामजिक चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से राजिम महासभा के सौ वर्ष पूर्ण होने (1926- 2026) पर राजिम शहर की पावन धरा मे भगवान कृष्ण जी की अष्टधातु मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति राजिम महासभा की पुण्य भूमि से जुड़कर समाज को एक नई दिशा ऊर्जा प्रदान करें।