CG ब्रेकिंग : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के इस जिले से आतंकी गिरफ्तार, ऐसे लगा UP एटीएस के हत्थे, पूछताछ जारी......
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग से एक संदेही आतंकी गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार आतंकी का नाम वजीहउद्दीन है जिसे यूपी एटीएस ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से पकड़ा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग से एक संदेही आतंकी गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार आतंकी का नाम वजीहउद्दीन है जिसे यूपी एटीएस ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। कल शाम (7 नवम्बर) को दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी वजीहउद्दीन को पकड़ा गया। एटीएस की टीम उसे अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि वजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वजीहउद्दीन कभी कभी इस मकान में आता था। आसपास के लोगों से किसी तरह की बातचीत वो नहीं करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी।

ज्ञात हो कि दिनांक 07.11.2023 को ATS Unit जिला-झांसी(उ.प्र.) की टीम दर्ज मुकदमा 13/23 धारा 121(।), 122 भा.द.वि. व 13, 18 18(ठ), 38 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप(निवारण) अधिनियम 1967 थाना ATS लखनऊ में पजीबद्ध अपराध के नामजद अभियुक्त वजीहउद्दीन वल्द वहीउद्दीन इदरीश पता-फिरदौस नगर जनपद अलीगढ़ (उ.प्र.) हाल स्मृति नगर क्षेत्र थाना सुपेला जिला-दुर्ग के पता तलाश गिरफ्तारी हेतु भिलाई आई हुई थी, जो श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई न गर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देश में थाना प्रभारी सुपेला व स्मृति नगर चैकी की टीम, ATS उत्तर प्रदेश की टीम के साथ संयुक्त रूप से उक्त आरोपी के पता तलाश व गिरफ्तारी हेतु पिछले 24 घंटो से सर्च आॅपरेशन जारी रखी थी, जो दुर्ग पुलिस व ATS(उ.प्र.) की टीम के द्वारा मामले के आरोपी वजीहउद्दीन को सफलता पूर्वक टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी उपरांत दुर्ग पुलिस के द्वारा आरोपी वजीहउद्दीन को ATS(उ.प्र.) के सुपुर्द कर दिया गया है, जो उनके द्वारा आवश्यक न्यायालयीन प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी वजीहउद्दीन के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि यह SAMU(स्टूडेंट आफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी) से जुडा हुआ है। साथ ही ISIS की बैयत(शपथ) लेकर उक्त विचाराधारा का समर्थक व प्रचारक है। यह मोहम्मद रिजवान जो ISIS का सक्रिय सदस्य है, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में ।ATS(उ.प्र.) की टीम के साथ थाना सुपेला से थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, स्मृति नगर चैकी प्रभारी नवीन राजपूत, आर. आत्मानंद कोसरे, गोपाल लाम्बा, आर. जुनैद सिद्धीकी, महात्मा साहू, म.आर. नम्रता सिंह का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.- थाना ATS लखनऊ का 13/23
धारा- 121(।), 122 भा.द.वि. व 13, 18 18(ठ), 38 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप(निवारण) अधिनियम 1967
आरोपी- वजीहउद्दीन वल्द वहीउद्दीन इदरीश पता-फिरदौस नगर जनपद अलीगढ़ (उ.प्र.) हाल स्मृति नगर क्षेत्र थाना सुपेला जिला-दुर्ग।
Pratigya Rawat
