CG- रेलवे क्रॉसिंग पर मिला युवक का शव: इलाके में फैली सनसनी, दाहिने हाथ पर MV टैटू....

Dead body of youth found at railway crossing, MV tattoo on right hand

CG- रेलवे क्रॉसिंग पर मिला युवक का शव: इलाके में फैली सनसनी, दाहिने हाथ पर MV टैटू....
CG- रेलवे क्रॉसिंग पर मिला युवक का शव: इलाके में फैली सनसनी, दाहिने हाथ पर MV टैटू....

Dead body of youth found in railway crossing, MV tattoo on right hand

रायगढ़। चक्रधरनगर रेलवे क्रॉसिंग पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पहचान के लिए पुलिस ने अपील की है। दाहिने हाथ में टैटू बना हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया तथा मृतक के फोटोग्राम विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप में पुलिस द्वारा शेयर किया गया है।

 चक्रधरनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। शव के दाहिने हाथ में 'mv' गुदना (टैटू) अंकित है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया तथा मृतक के फोटोग्राम विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप में पुलिस द्वारा शेयर किया गया है।

चक्रधरनगर पुलिस द्वारा स्थानीय जनता से इस व्यक्ति की पहचान में मदद करने की अपील की है। अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया थाना प्रभारी चक्रधरनगर के मोबाईल नंबर-9479193210 या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-9479193299 पर सूचित करें। थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है।