शिक्षक की फंदे पर लटकी मिली लाशः चार दिन से बंद दरवाजा तेज बदबू पुलिस ने खोला तो फंदे पर लटका मिला शिक्षक का शव, मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…….




मुंगेली 20 अगस्त 2021। जिले में एक शिक्षक की फंदे पर लटकी लाश मिलने पर सनसनी मच गयी है। शिक्षक की लाश उसके किराये के मकान में मिली है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के करही की है। मृतक शिक्षक का नाम राधेलाल मरावी 29 वर्ष था और राधेलाल आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थ था।
दरअसल चार दिनों से राधेलाल के मकान का दरवाजा अंदर से बंद था, जब उसके कमरे से तेज बदबू आने लगी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो शिक्षक फंदे पर लटका हुआ था।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर इसकी जांच में जुट गयी है। मृतक शिक्षक मुंगेली का ही रहने वाला था और आत्मानंद स्कूल में लैब शिक्षक के पद पर पदस्थ था।