CG - विधायक को अपने बीच पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे : कन्या आश्रम होनावंडी के बच्चे विधायक से मिलकर हुए गदगद...




कन्या आश्रम होनावंडी के बच्चे विधायक से मिलकर हुए गदगद
हरवेल/विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकास खंड बडेराजपुर अंतर्गत कन्या आश्रम होनावंडी में 20 नवम्बर बुधवार को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम अचानक बच्चों से मिलने पहुंचे विधायक को अपने बीच पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। विधायक टेकाम ने बच्चों से उनके हालचाल पूछे एवं विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शौचालय की उपयोगिता एवं उसके महत्व पर बच्चों से चर्चा किये साथ ही शासन से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के बारे में बच्चों से जानकारी लिया और अधीक्षिका को बच्चों की रुचि अनुसार भोजन बनवाने के लिए निर्देशित किये।
आश्रम अधीक्षिका फगनी मरकाम द्वारा समस्याओं का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपी गई। टेकाम ने आश्रम की समस्याओं से रूबरू होते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिये। इस मौके पर दुखाराम मरकाम कृषि मंडी समिति सदस्य जिला कोंडागांव, मन्नाराम मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत होनावंडी, विजय नेताम सरपंच ग्राम पंचायत पिटेचुवा,अर्जुन मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बस्तरबड्रा,मिथलेश नेताम ग्राम पंचायत लिहागांव, लक्षमण पोया ग्राम पंचायत परोड साथ ही बड़ागांव, हात्मा के सरपंच शोभन मरकाम जनपद प्रतिनिधि मौजूद रहे।