CG- एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त BIG NEWS: उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय बिलासपुर के लिए अतिरिक्त एडवोकेट जनरल की नियुक्त.... राज्य सरकार ने किया नियुक्त.... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.....
Additional Advocate General for Supreme Court and High Court Bilaspur Chhattisgarh




Additional Advocate General for Supreme Court and High Court Bilaspur
रायपुर 25 अप्रैल 2022। उच्चतम न्यायालय के लिए कुबेर बोध और उच्च न्यायालय बिलासपुर के लिए राघवेन्द्र अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल बनाए गए है।
राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पैरवी करने के लिए दो अधिवक्ताओं को अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल नियुक्त किया गया हैै। (Additional Advocate General for Supreme Court and High Court Bilaspur)
इनमें उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली हेतु कुबेर बोध को अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल और राघवेन्द्र प्रधान को उच्च न्यायालय बिलासपुर हेतु अतिरिक्त एडव्होकेट जनरल बनाया गया है। (Additional Advocate General for Supreme Court and High Court Bilaspur)
यह नियुक्ति दो वर्ष की अवधि के लिए है। इस आशय का आदेश नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा आज 25 अप्रैल को जारी किया गया है। (Additional Advocate General for Supreme Court and High Court Bilaspur)