CG BREAKING NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही... आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार... आरोपी आदतन बदमाश है पूर्व में भी मारपीट चाकुबाजी में जेल जा चुका है...

CG BREAKING NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही... आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार... आरोपी आदतन बदमाश है पूर्व में भी मारपीट चाकुबाजी में जेल जा चुका है...
CG BREAKING NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही... आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार... आरोपी आदतन बदमाश है पूर्व में भी मारपीट चाकुबाजी में जेल जा चुका है...

थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही ।

आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार ।

आरोपी आदतन बदमाश है पूर्व में भी मारपीट चाकुबाजी में जेल जा चुका है। 

आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया। साथ ही आरोपी का 01  गिरफ्तारी वारंट तामिल कर न्यायालय पेश किया गया। 

नाम आरोपी :- राहुल बांसफोड पिता चन्द्रिका दास बांसफोड उम्र 25 साल साकिन  

             वार्ड न0 32 बैगापारा अटल आवास लखोली राजनांदगाॅव(छ0ग0)

 

राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.07.2023 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि राहुल बांसफोड पिता चन्द्रिका दास बांसफोड उम्र 25 साल साकिन वार्ड न0 32 बैगापारा अटल आवास लखोली राजनांदगाॅव (छ0ग0) दुर्गा चौक लखोली के पास धारदार चाकु लहराते हुए लोगो को डरा धमका रहा है। कि सूचना पर तत्काल थाने से मौके पर स्टाफ रवाना कर आरोपी राहुल बांसफोड को घेराबंदी कर पकडे जिसके कब्जे से एक धारदार चाकु को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने से अपराध क्रमांक 520/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। 

                    आरोपी आदतन बदमाश है, इसके विरूद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामला पंजीबद्ध है। आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय राजनांदगाॅव के प्रकरण क्रमांक 421/20 अपराध क्रमांक 672/19 धारा 294,323,506,34 भादवि0 के प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। उक्त वारंट को भी तामिल कर न्यायालय पेश किया गया है। 

                  

                     उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक  एमन साहू, प्र0आर0 संदीप चैहान, आर0 रामखिलावन, आर0 अविनाश झा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।