एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर खान ने लगातार नौवें वित्तीय वर्ष में कोल उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया
Manikpur mine of SECL Korba area achieves coal production target for 9th consecutive financial year




आज मानिकपुर खान ने पुनः कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 49 लाख टन समय से पहले ही प्राप्त कर लिया है |
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री बी एन सिंह ने मानिकपुर खान की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस वर्ष मानिकपुर खान से 52.50 लाख टन कोयला उत्पादन किया जायेगा क्योंकि इस वर्ष मानिकपुर खान को 49 लाख टन से बढ़ कर 52.50 लाख टन की पर्यावरण अनुमति प्राप्त हो गयी है
मानिकपुर की कार्यसंस्कृति का ही प्रतिफल है की लगन एवं मेहनत से समय से पहले ही उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसका श्रेय मानिकपुर के समस्त अधिकारीयों तथा श्रमिकों को जाता है |
इस अवसर पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) श्री अजय तिवारी ने मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सुरक्षा की प्रथम प्राथमिकता के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना गर्व की बात है
मानिकपुर माइन ने वित्तीय वर्ष 2014-15 से लगातार नौवें वर्ष में भी कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय पूर्व हासिल किया है वर्ष 17-18 तक कोयला उत्पादन 35 लाख टन था तथा उसके बाद 49 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद लगातार चार वर्षों से 49 लाख टन का कोयला उत्पादन हो रहा था परंतु इस वर्ष 52.50 लाख टन की पर्यावरण की अनुमति प्राप्त हो चुकी है और उसे भी 31 मार्च तक पूरा करना है
मानिकपुर के उप महाप्रबंधक श्री एच के प्रधान ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन के साथ ही हमने अभी तक 49 लाख टन कोयला डिस्पैच एवं 122 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर का निश्कासन भी किया और यह सब यहाँ के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व् लगन का परिणाम है उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में श्रमिक प्रतिनिधीयो एवं ठेका श्रमिको की भूमिका महत्वपूर्ण है सभी बधाई के पात्र है
मानिकपुर के खान प्रबंधक श्री राजेश कुमार मिश्रा ने भी सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास से ही हमने यह लक्ष्य हासिल किया
मानिकपुर के सभी श्रमिक प्रतिनिधि एवं विभाग प्रमुख इस्माइल कुरैशी , जे सी ठाकुर , ए मंडल, बी के पांडेय, नरेश कुमार चौहान, एस बी नेवार, श्रवण उद्देश, विनोद सिंह तथा शक्ति कुमार सभी के प्रति उपक्षेत्रीय प्रबन्धक मानिकपुर ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया