CG Politics : कौन है प्रमोद? जिसने मचाया छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप, कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा - ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी, अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी…जानिए क्या है पूरा मामला...

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। प्रदेश में चुनावी समर के बीच एक नाम ने यहां की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के ट्वीट से सियासी पारा हाई हो गया है। ट्वीट में एक नाम का जिक्र है।

CG Politics : कौन है प्रमोद? जिसने मचाया छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप, कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा - ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी, अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी…जानिए क्या है पूरा मामला...
CG Politics : कौन है प्रमोद? जिसने मचाया छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप, कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा - ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी, अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी…जानिए क्या है पूरा मामला...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। प्रदेश में चुनावी समर के बीच एक नाम ने यहां की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के ट्वीट से सियासी पारा हाई हो गया है। ट्वीट में एक नाम का जिक्र है। यह नाम है प्रमोद (Pramod) का। अब आखिर ये प्रमोद कौन है और इसका क्या मामला है जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट किया है और बड़ा खुलासा होने की बात कह रहे है।


अगर कांग्रेस पार्टी में प्रमोद नाम के नेताओं की बात करें तो पार्टी में तीन प्रमोद हैं। प्रमोद शर्मा, प्रमोद दुबे और प्रमोदी तिवारी। अब ये सोचने वाली बात है कि आखिरी तीनों प्रमोद को लेकर ट्वीट किया गया है या फिर कोई और प्रमोद है। इस बात का खुलासा तो कांग्रेस नेताओं के द्वारा ही किया जाएगा, लेकिन तब तक इंतजार करना होगा।

वहीं दूसरी ओर ये खबर आ रही है कि कांग्रेस प्रमोद नाम के एक पात्र का कुछ सेकंड का वीडियो जारी करने वाली है। वैसे छत्तीसगढ़ में स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी होना कोई नई बात नहीं है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। अब देखना होगा कि चुनावी साल में कांग्रेस क्या नया बम फोड़ने वाली है।