परछाई की कमाल कार्यशाला हेतु बेलरगांव छेत्र के 10 बच्चो का चयन...

परछाई की कमाल कार्यशाला हेतु बेलरगांव छेत्र के 10 बच्चो का चयन...
परछाई की कमाल कार्यशाला हेतु बेलरगांव छेत्र के 10 बच्चो का चयन...

नगरी...प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के यूथनेट प्रोग्राम के द्वारा बेलरगांव तहशील के कुल 50 गांवों में परछाई की कमाल गतिविधि के अंतर्गत माध्यमिक स्तर के बच्चों से परछाई का विडीयो बनाने संबंधी प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमे ,जरहीडीही से तीरथ बिसेन कक्षा 8वी, श्रद्धा नेताम कक्षा 8वी, बेलरगांव से महिमा साहू कक्षा 8वी कृति साहू कक्षा 8वी, चर्रा से रेशमी मरकाम कक्षा 7वी, चुनेश्वरी पटेल कक्षा 7 वी, खड़पथरा से चंदन सोनी कक्षा 6वी , सारंगपुरी से भाविका साहू कक्षा 7वी, लिशा साहू कक्षा 7 वी बोकराबेड़ा से यज्ञा नेताम व | इस तरह से कुल 10 बच्चो का चयन हुवा था जिन्हें दो दिवसीय कार्यशाला हेतु प्रथम अरोरा प्रशिक्षण केंद्र कुरूद रवाना किया गया साथ में प्रथम के वॉलिंटियर्स नेहा नेताम, शशिमा मरकाम, महेंद्री ध्रुव,अनिता चक्रधारी एवं प्रथम से मेंटर पुलकित साहू उपस्थित थे